मुजफ्फरनगर में ट्रक के टक्कर मारने पर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार तीन कांवड़िया घायल

मुजफ्फरनगर में ट्रक के टक्कर मारने पर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार तीन कांवड़िया घायल

मुजफ्फरनगर में ट्रक के टक्कर मारने पर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार तीन कांवड़िया घायल
Modified Date: July 13, 2024 / 02:53 pm IST
Published Date: July 13, 2024 2:53 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 13 जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक ट्रक ने 14 कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को कथित तौर पर टक्कर मार दी जिससे तीन कांवड़ियों के अलावा ट्रक चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

यह हादसा उस समय हुआ जब करीब 14 लोग गंगा से जल लेने के लिए हापुड़ से हरिद्वार जा रहे थे।

 ⁠

भाषा सं जफर शोभना संतोष

संतोष


लेखक के बारे में