devotion of muslim youth : मैनपुरी – कांवड़ ले जाने और उस पर जल लेकर आने को लोग बड़ा पुण्य मानते हैं। हालाँकि जब एक मुसलमान युवक अपनी मर्जी से कांवड़ ले जाना चाहता था तो उसी के धर्म के लोग उसे धमकाने लगे। जी हाँ और उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा करेगा, तो वे उसे पीटेंगे। केवल यही नहीं बल्कि हद तो तब हो गई जब शख्स की पत्नी ने उसे साफ़ कह दिया कि अगर शौहर ने ऐसा किया तो वह उसे तलाक दे देगी। जी हाँ, अब इन सभी के बीच पीड़ित ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है और न्याय की गुहार लगाई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : डीजल-पेट्रोल के नए रेट जारी, इन राज्यों में आज महंंगा होगा पेट्रोल और इन राज्यों को राहत
devotion of muslim youth: इस मामले में युवक का कहना है कि वह हर हाल में कांवड़ लेकर जाएगा। इस पूरे मामले को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का बताया जा रहा है। यहाँ के करहल निवासी नौशाद हिंदू धर्म में आस्था रखते हैं और सावन में वह कांवड़ ले जाना और भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहते हैं। हालाँकि पीड़ित ने दावा किया, ‘हम कांवड़ चढ़ाने जा रहे हैं, वहां से कांवड़ लेकर आएंगे। इस पर मेरे धर्म के कुछ लोगों ने मुझे धमकाया। कहा कि अगर कांवड़ चढ़ाई तो तुम्हें मारेंगे-पीटेंगे। पत्नी भी कहती है कि कांवड़ चढ़ाई तो तलाक दे देंगे।’
read more : प्रदेश के नर्मदा नदी में दिखा अद्भूत नजारा, देशभक्ति का दिया अलग ही संदेश..
devotion of muslim youth : इसी के साथ आगे पीड़ित ने कहा, “हम हर हाल में कांवड़ चढ़ाएंगे। पुलिस की ओर से हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। हम एसपी साहब के पास गए थे और उन्हें अपना प्रार्थना पत्र दिया। सीओ साहब को फोन किया गया कि हमें सुरक्षा मिले।” फिलहाल इस मामले में इससे अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
लखनऊ हवाई अड्डे पर बम से बचाव के लिए हुई…
6 hours ago