wife killed railway employee

रेलवे कर्मचारी की हत्या… किरायदार की मदद से पत्नी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

रेलवे कर्मचारी की हत्या... किरायदार की मदद से पत्नी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम: murder of railway employee

Edited By :  
Modified Date: May 26, 2023 / 01:25 PM IST
,
Published Date: May 25, 2023 1:23 am IST

गोरखपुर : wife killed railway employee : गोखरपुर जिले में गोरखनाथ क्षेत्र के दिग्विजय नगर में 50 वर्षीय एक रेलवे कर्मचारी की कथित तौर पर उसकी पत्नी ने किराएदार की मदद से हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद अफरोज की बुधवार देर रात हत्या कर दी गई और मृतक के भाई जावेद अंसारी ने आरोप लगाया है कि कि अफरोज की पत्नी साजिया (25) ने ही कथित तौर पर हत्या की साजिश रची क्योंकि घर के एक किरायेदार के साथ उसके अवैध संबंध थे।

Read More : MP Weather Update: प्रदेश में जल्द लौटेगा मानसून, नहीं दिखा नौतपा का असर, पहले ही दिन लुढ़का पारा

उसने यह भी दावा किया कि आरोपी घर में लगे CCTV कैमरे में नजर आ रहे हैं। अंसारी ने पुलिस को बताया कि हत्या के समय साजिया कमरे में मौजूद थी, जबकि साजिया ने आरोप से इनकार किया कि उसे पता नहीं था कि घटना कब हुई और जब वह दो बजे उठी तो उसने अपने पति का खून से लथपथ शव देखा।

Read More : शर्मसार हुआ रिश्ता..! सौतेले पति के साथ मिलकर मां ने कर दी नाबालिक बेटी की हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

wife killed railway employee : पुलिस के अनुसार मोहम्मद अफरोज और साजिया की छह महीने पहले शादी हुई थी। अफरोज का घर चार मंजिला है और वह भूतल पर रहता था और दूसरी मंजिल पर किराएदार रहते थे। अपर पुलिस अधीक्षक के के विश्‍नोई ने बताया, ‘‘गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमायूँपुर उत्तर क्षेत्र में एक व्यक्ति की उसके घर में हत्या कर दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के भाई की लिखित शिकायत के आधार पर पत्नी साजिया और उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।’’

Read More : घर में इस हाल में मिला नवविवाहिता का शव, कुछ दिन पहले ही आए थी मायके…

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अभिषेक नामक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ घर में दाखिल हुआ और वह अपने कमरे में चला गया और बाद में धारदार हथियार लेकर अफरोज के कमरे में घुस गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें