ममेरी बहन से थे अवैध संबंध, शादी के बाद अश्लील वीडियो दिखाकर जीजा को ही करने लगा ब्लैकमेल, हुआ ये अंजाम |

ममेरी बहन से थे अवैध संबंध, शादी के बाद अश्लील वीडियो दिखाकर जीजा को ही करने लगा ब्लैकमेल, हुआ ये अंजाम

अवैध संबंध के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई है, पुलिस ने बताया कि मृतक के अपनी ममेरी बहन के साथ अवैध संबंध थे, उसने बहन के साथ कुछ अश्लील वीडियो भी बनाए, जिनके जरिए वह उसे ब्लैकमेल करके शादी के बाद भी संबंध बनाता था। illicit relations with sister, after marriage, by showing pornographic videos, started blackmailing brother-in-law

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: April 9, 2022 4:02 pm IST

बांदा, 09 अप्रैल 2022। illicit relations with sister: यूपी के बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र में एक जीजा ने अवैध संबंधों के चलते अपने साले का मर्डर कर दिया, दरअसल, मृतक के आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध थे, जो कि रिश्ते में उसकी ममेरी बहन लगती थी। मृतक ने बहन के साथ अश्लील वीडियो भी बनाया था, जब साले ने वीडियो के बदले में जीजा को ब्लैकमेल किया तो जीजा ने दोस्त के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

read more: राहुल गांधी का बड़ा खुलासा, मायावती को CM का ऑफर दिया था, पर वो CBI, ED से डर गईं
illicit relations with sister: पुलिस के मुताबिक, मामला अवैध संबंधों का था, मृतक, आरोपी की पत्नी की बुआ का लड़का था, मृतक के शादी से पहले अपनी ममेरी बहन के साथ संबंध थे, उसने बहन के साथ कुछ अश्लील वीडियो भी बनाए थे, जिनके जरिए वह उसे ब्लैकमेल करके शादी के बाद भी संबंध बनाता रहा था। इस बात का पता जब आरोपी के जीजा को लगा तो उसने साले को ऐसा करने से मना किया।

read more: Khairagarh में प्रचार की तेज रफ्तार | प्रचार के अंतिम 2 दिन…दिग्गज झोंक रहे ताकत
इस दौरान मृतक अपने जीजा को भी वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा, मृतक ने जीजा से पैसे मांगे और पैसे ना मिलने पर वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी। जीजा ने गुस्से में आकर अपने दोस्त के साथ मिलकर साले की गला घोंटकर हत्या कर दी, बाद में शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया और उसके साथ ही बाइक भी फेंक दी, ताकि पुलिस को यह एक्सिडेंट का मामला लगे।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

पुलिस ने जब शव का पोस्टमॉर्टम करवाया तो उसमे हत्या की बात सामने आई, फिर उन्होंने मोबाइल सर्विलांस के जरिए दोनों आरोपियों को पकड़ा। बांदा एसपी अभिनंदन ने बताया कि यह मामला बबेरू थाना के भदेहदु गांव का है। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल लिया है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers