Sumaya Rana House Arrest: मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा हाउस अरेस्ट, प्रदर्शन की आशंका के चलते लखनऊ में हाई अलर्ट
Sumaya Rana House Arrest: मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा हाउस अरेस्ट, प्रदर्शन की आशंका के चलते लखनऊ में हाई अलर्ट
Sumaya Rana House Arrest | Photo Credit: X Handle Screengrab
- वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ देशभर में विरोध तेज, खासकर मुस्लिम समुदाय में।
- लखनऊ में जुमे की नामाज के बाद प्रदर्शनों की आशंका, पुलिस अलर्ट मोड पर।
- शायर मुनव्वर राणा की बेटियां सुमैया राणा और उरूसा राणा हाउस अरेस्ट।
नई दिल्ली: Sumaya Rana House Arrest संसद में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद से देशभर में इसका विरोध तेज हो गया है। विपक्ष और मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने इस बिल के खिलाफ विरोध जताया है, और अब लखनऊ में भी स्थिति तनावपूर्ण होती जा रही है। जुमे की नामाज के बाद प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
Sumaya Rana House Arrest लखनऊ की बड़ी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, साथ ही शहर की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने टीले वाली मस्जिद और घंटा घर के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात किया है, और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे से भी पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है।
इस बीच, शायर मुनव्वर राणा की दोनों बेटियां, सुमैया राणा और उरूसा राणा, को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। सुमैया राणा के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिसकर्मियों से सुमैया राणा की नोकझोक भी हुई। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बढ़ते विरोध को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं, ताकि स्थिति को शांत रखा जा सके।
🚨 लखनऊ: ब्रेकिंग 🚨
मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना हाउस अरेस्ट
सुमैया राना के आवास पर भारी पुलिस फोर्स तैनात। मुनव्वर राना की दूसरी बेटी उरूसा राना भी हाउस अरेस्ट। वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन की आशंका। प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर किया गया हाउस अरेस्ट। #Lucknow… pic.twitter.com/sIZQAJ9dmg
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 4, 2025

Facebook



