उप्र : मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत

उप्र : मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 08:17 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 08:17 PM IST

मुजफ्फरनगर, 11 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना इलाके में शनिवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान गौरीशंकर (53) के रूप में हुई, जबकि उसकी पत्नी की पहचान पवित्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना भोपा थाना क्षेत्र के कसमपुर चौराहा के पास हुई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और टक्कर मारने वाले वाहन समेत फरार चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा

सं, आनन्‍द, रवि कांत रवि कांत