Mother’s skeleton found with her daughters alive in the room : वाराणसी। यूपी के शहर वाराणसी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जिसे जानकर आपका दिल भी घबराने लगेगा। दरअसल, वाराणसी में एक मकान में एक शव को देखा गया जो पिछले एक साल से उस मकान में था। दो बेटियां अपनी मां के शव के पास थी। जब रिश्तेदार पहुंचे और गेट न खुला तो उन्होंने पुलिस का सूचना दी। जैसे ही पुलिस वहां आई तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर का नजारा देख सभी के पैरों तले जमीन खिचक गई।
Mother’s skeleton found with her daughters alive in the room : बता दें कि जैसे ही पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो मकान के अंदर दोनों बेटियां मां के कंकाल के साथ बैठी हुई थी। दोनों ने पुलिस को बताया कि मां की मौत एक साल पहले हो गई थी, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे। फ़िलहाल पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दोनों बेटियों से पूछताछ की जा रही है।
पूरा मामला लंका थाना क्षेत्र के मदरवा गांव का है। मदरवा निवासी ऊषा त्रिपाठी की मौत 8 दिसंबर 2022 को हो गई थी। जिसके बाद बेटियों ने उसका अंतिम संस्कार न कर उसे एक कमरे में रख दिया। बुधवार को जब उनकी एक रिश्तेदार घर पहुंची तो पता चला कि ऊषा त्रिपाठी की मौत हो चुकी है और उनका अंतिम संस्कार नहीं किया गया। इसके बाद पड़ोसी भी सन्न रह गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जबरन घर में घुसी तो दोनों बेटियां कंकाल के साथ बैठी हुई थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।