असद और गुलाम आज होंगे सुपुर्द-ए-खाक, दोनों की लाश को लेकर सीधे कब्रिस्तान पहुंची पुलिस

असद और गुलाम आज होंगे सुपुर्द-ए-खाक, दोनों की लाश को लेकर सीधे कब्रिस्तान पहुंची पुलिस!Mortal remains of Asad and Ghulam brought to Prayagraj

  •  
  • Publish Date - April 15, 2023 / 09:56 AM IST,
    Updated On - April 15, 2023 / 09:57 AM IST

प्रयागराज: Mortal remains of Asad and Ghulam brought to Prayagraj एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असर और शूटर गुलाम को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। प्रयागराज पुलिस असद औऱ गुलाम के शवक को लेकर कब्रिस्तान पहुंची। हालात को देखते हुए असद के घर और कब्रिस्तान में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Read More: Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए सिर्फ दो दिन का समय, आज ही करें ऑनलाइन आवेदन

Mortal remains of Asad and Ghulam brought to Prayagraj मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सुरक्षा के बीच शनिवार को असद और गुलाम की लाश को प्रयागराज लाया गया। बताया गया कि दोनों की लाश को सीधे कब्रिस्तान ले जाया जाएगा। सुरक्षा कारणों से सीधे उनके लाश को कब्रिस्तान ले जाया गया। अतीक के घर के आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

Read More: N.H. Goel World School पहुंचे बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी , बच्चों को दे रहे मोटिवेशनल लेक्चर …

प्रयागराज, एसपी क्राइम, सतीश चंद्र ने बताया कि आज असद को दफनाया जाएगा। हम उनके घर पर तैनात हैं। मोहल्ले और कब्रिस्तान में फोर्स लगाई गई है। हम शांतिपूर्वक सभी विधि को कराएंगे। परिवार के जो भी लोग आएंगे उन्हें अनुमति दी जाएगी।

Read More: छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित, दुर्ग से सामने आए सबसे ज्यादा मामले, जानें क्या है राजधानी रायपुर का हाल 

बता दें कि गुरुवार को झांसी पुलिस की टीम ने असद और गुलाम की घेराबबंदी कर एनकाउंटर कर दिया था। इस घटना में दोनों की मौत हो गई थी। पोस्टमर्टम में इस बात का खुलासा हुआ कि असद को दो गोली लगी थी और गुलाम को एक ही गोली लगी है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक