प्रयागराज: Mortal remains of Asad and Ghulam brought to Prayagraj एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असर और शूटर गुलाम को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। प्रयागराज पुलिस असद औऱ गुलाम के शवक को लेकर कब्रिस्तान पहुंची। हालात को देखते हुए असद के घर और कब्रिस्तान में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Mortal remains of Asad and Ghulam brought to Prayagraj मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सुरक्षा के बीच शनिवार को असद और गुलाम की लाश को प्रयागराज लाया गया। बताया गया कि दोनों की लाश को सीधे कब्रिस्तान ले जाया जाएगा। सुरक्षा कारणों से सीधे उनके लाश को कब्रिस्तान ले जाया गया। अतीक के घर के आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Mortal remains of Mafia-turned-politician Atiq Ahmed's son Asad brought to Prayagraj's Kasari Masari graveyard, where his last rites will be performed.
Asad and his aide Ghulam were killed in an encounter on April 12 by UP STF. pic.twitter.com/2d2mEsFQyi
— ANI (@ANI) April 15, 2023
प्रयागराज, एसपी क्राइम, सतीश चंद्र ने बताया कि आज असद को दफनाया जाएगा। हम उनके घर पर तैनात हैं। मोहल्ले और कब्रिस्तान में फोर्स लगाई गई है। हम शांतिपूर्वक सभी विधि को कराएंगे। परिवार के जो भी लोग आएंगे उन्हें अनुमति दी जाएगी।
बता दें कि गुरुवार को झांसी पुलिस की टीम ने असद और गुलाम की घेराबबंदी कर एनकाउंटर कर दिया था। इस घटना में दोनों की मौत हो गई थी। पोस्टमर्टम में इस बात का खुलासा हुआ कि असद को दो गोली लगी थी और गुलाम को एक ही गोली लगी है।
प्रयागराज: गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद के पार्थिव शरीर को दफनाने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान लाया गया। pic.twitter.com/7JcibhS8rN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
बागपत : संगीत पर नृत्य को लेकर विवाद में बीएसएफ…
9 hours ago