Publish Date - March 24, 2025 / 11:07 PM IST,
Updated On - March 24, 2025 / 11:07 PM IST
Ad
Train Cancelled| Photo Credit: IBC24 File Image
HIGHLIGHTS
30 अप्रैल तक रद्द रहेंगी 3 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें
गंगा पुल पर रेलवे की ओर से किया जाएगा रिपेयर का काम
सफर पर निकलने से पहले देख लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
Train Cancelled News: गर्मी की शुरुआत हो गई है। ऐसे में लोग गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए कहीं घूमने तो घर से बाहर रह रहे लोग अपने गांव आने के बारे में सोचते हैं। वैसे तो आज कल आने-जाने की बहुत सी सुविधाएं हैं, लेकिन देश की आधी आबादी ट्रेन से सफर करना पसंद करती है। अगर आप भी इन्ही में से हैं और ट्रेन से अप्रैल महीने में कहीं सफर करने जा रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए, क्योंकि रेलवे कुछ ट्रेनों को लंबे समय यानि 30 अप्रैल तक रद्द करने जा रही है।
दरअसल, उन्नाव जिले में बने गंगा पुल पर रेलवे की ओर से रिपेयर का काम किया जाना है, जिस वजह से 30 अप्रैल तक कई ट्रेन कैंसिल की गई हैं। ऐसे में अगर आप भी इस दौरान कहीं जाने वाले हैं तो नीचे दी गई ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें…
30 अप्रैल तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 14123 प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 14124 कानपुर-मानिकपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 22454 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 51813/01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ पैसेंजर कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 51814/01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजर रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 54101/04101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 54102/04102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 54153/04153 रायबरेली-कानपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 54154/04154 कानपुर-रायबरेली पैसेंजर कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 54325/04327 सीतापुर शहर-कानपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 54326/04328 कानपुर-सीतापुर शहर पैसेंजर कैंसिल रहेगी।