Ambedkar Nagar Wedding News: उत्तर प्रदेश। देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक वैवाहिक समारोह में खाना खाने के बाद एक-एक कर 50 से ज्यादा मेहमान बीमार पड़ने लगे। सभी को उल्टी और गस्त होने लगा, जिसके बाद इन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह पूरा मामला बेवाना थाना क्षेत्र के अटंगी गांव का है, जहां सीताराम प्रजापति के घर बारात आई थी। शादी की विधियां शुरू हो गई थी। मेहमान खाना खा रहे थे, तभी एक के बाद एक लोगों को अचानक से उल्टी-दस्त शुरू हो गई। देखते ही देखते संख्या बढ़ने लगी, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।
Ambedkar Nagar Wedding News: बीमार हुए लोगों में वर और कन्या पक्ष के लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में अधिकांश लोगों ने रसमलाई और चाऊमीन खाई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी-दस्त शुरू हो गया। शुरुआती जांच में दूषित खाना खाने की वजह सामने आई।