Drugs smuggling in UP: दुल्हन के लिबास में ये महिला देती थी इस बड़े वारदात को अंजाम.. इस बार किस्मत ने दिया चकमा, पहुंची हवालात

The woman used to smuggle drugs wearing bridal attire उसके पास से तीन किलो 228 ग्राम अवैध रूप से अफीम बरामद हुई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 45 रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

  •  
  • Publish Date - October 20, 2024 / 07:55 PM IST,
    Updated On - October 20, 2024 / 07:55 PM IST

The woman used to smuggle drugs wearing bridal attire: मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस नशे के नेक्सस को तोड़ने के प्रयास में जुटी हुई है ऐसे में उनकी कोशिशों को बेअसर करने में ड्रग तस्कर कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। वे अपने शातिर तरीके अपनाकर नशे के सामानों की अफरातफरी में जुटे हुए है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है।

IND vs NZ Test Series: अब बदला होगा पूरा!.. करारी हार के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी को किया टेस्ट टीम में शामिल

The woman used to smuggle drugs wearing bridal attire: दरअसल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस को शनिवार को उस समय बड़ी सफलता मिली जब 45 लाख़ रुपये कीमत की तीन किलो अफीम के साथ मादक पदार्थों की अंतरराज्यीय महिला तस्कर को गिरफ्तार किया।

Sonakshi Sinha Karwa Chauth Look: सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, रेड साड़ी में शेयर की खूबसूरत तस्वीर 

The woman used to smuggle drugs wearing bridal attire: पुलिस ने बताया कि, झारखंड के हजारीबाग से लुधियाना पंजाब जाते समय मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के समीप यात्री शेड पर खड़ी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक महिला को तड़के गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तीन किलो 228 ग्राम अवैध रूप से अफीम बरामद हुई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 45 रुपये से अधिक आंकी जा रही है। बताया गया है कि आरोपी महिला पिछले काफी समय से ड्रग्स तस्करी में लिप्त रही है। वह अक्सर दुल्हन के वस्त्र पहनकर इस वारदात को अंजाम देती थी। महिला की पहचान झारखंड के हजारीबाग जिले के थाना चौपारण क्षेत्र के देहर निवासी हेमवन्ती(40) पत्नी लखन दास के रूप में हुई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो