The woman used to smuggle drugs wearing bridal attire: मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस नशे के नेक्सस को तोड़ने के प्रयास में जुटी हुई है ऐसे में उनकी कोशिशों को बेअसर करने में ड्रग तस्कर कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। वे अपने शातिर तरीके अपनाकर नशे के सामानों की अफरातफरी में जुटे हुए है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है।
The woman used to smuggle drugs wearing bridal attire: दरअसल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस को शनिवार को उस समय बड़ी सफलता मिली जब 45 लाख़ रुपये कीमत की तीन किलो अफीम के साथ मादक पदार्थों की अंतरराज्यीय महिला तस्कर को गिरफ्तार किया।
The woman used to smuggle drugs wearing bridal attire: पुलिस ने बताया कि, झारखंड के हजारीबाग से लुधियाना पंजाब जाते समय मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के समीप यात्री शेड पर खड़ी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक महिला को तड़के गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तीन किलो 228 ग्राम अवैध रूप से अफीम बरामद हुई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 45 रुपये से अधिक आंकी जा रही है। बताया गया है कि आरोपी महिला पिछले काफी समय से ड्रग्स तस्करी में लिप्त रही है। वह अक्सर दुल्हन के वस्त्र पहनकर इस वारदात को अंजाम देती थी। महिला की पहचान झारखंड के हजारीबाग जिले के थाना चौपारण क्षेत्र के देहर निवासी हेमवन्ती(40) पत्नी लखन दास के रूप में हुई है।
थाना कोतवाली नगर @moradabadpolice द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये अन्तर्राज्यीय अफीम तस्कर 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 03 किलो 288 ग्राम अफीम बरामद।#UPPolice pic.twitter.com/X4dLBWXiqF
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) October 19, 2024