मुरादाबाद एयरपोर्ट उद्घाटन को लेकर गरमाई राजनीति, सपा सांसद और नेताओं ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

SP MP and leaders made serious allegations against BJP: मुरादाबाद एयरपोर्ट उद्घाटन को लेकर गरमाई राजनीति, सपा सांसद और नेताओं ने भाजपा पर लगाएआरोप

  •  
  • Publish Date - March 10, 2024 / 09:39 PM IST,
    Updated On - March 10, 2024 / 09:39 PM IST

शारिक सिद्दीकी/मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जनपद में एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर मुरादाबाद जनपद में समाजवादी पार्टी के सांसद व नेताओं के द्वारा मुरादाबाद प्रशासन और भाजपा के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सपा नेताओं के द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया मुरादाबाद में एयरपोर्ट के उद्घाटन के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपना निजी कार्यक्रम बना लिया गया है, जब के एयरपोर्ट का उद्घाटन सरकारी कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में सपा से कुंदरकी के विधायक जिया उर रहमान वर्क और मुरादाबाद जिले के समाजवादी पार्टी के सांसद को आमंत्रित नहीं किया गया था, जिसको लेकर सपा नेताओं के द्वारा भाजपा पर जमकर निशाना सदा गया है।

Read more: आदिवासी नेताओं का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ काम करने की दी खुली चेतावनी 

जनपद के मुंडापांडे में बने मुरादाबाद एयरपोर्ट पर उद्घाटन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। एयरपोर्ट के उद्घाटन के कार्यक्रम को लेकर मुरादाबाद जनपद में जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद मौजूद रहे थे। कार्यक्रम के अंदर भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। एयरपोर्ट के उद्घाटन के कार्यक्रम में जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद रही थी। मुरादाबाद में एयरपोर्ट का उद्घाटन हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन और सपा नेता मुदासिर खान के द्वारा सरकार पर जमकर निशाना सा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp