Maulana Kaab Rashidi Statement: मुरादाबाद। चुनावी मौसम में देशभर में मुस्लिम आरक्षण पर बहस के बीच उत्तर प्रदेश जमीयत उलेमा ए हिंद के लीगल एडवाइजर काब रशीदी ने मुस्लिम आरक्षण (Muslim Reservation) पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा मुसलमान आरक्षण के लिए कहीं कोई धरना प्रदर्शन नही कर रहा, न ही कहीं कोई ट्रेन रोकी जा रही है। बावजूद इसके आरक्षण की माला मुसलमानों के गले डालकर राजनीति की यात्रा को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल, मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव में इन दिनों मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा खूब गरमाया हुआ है। हाल ही में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री वा राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता लालू प्रसाद यादव में मुस्लिम आरक्षण का खुलकर समर्थन किया। पटना में एक प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा की मुस्लिमों को आरक्षण तो मिलना ही चाहिए।
लालू यादव के इस बयान पर पीएम ने निशाना साधाते हुए मध्य प्रदेश के धार में एक रैली को संबोधित किया। जहां उन्होंने लालू यादव के मुस्लिमों को आरक्षण मिलना ही चाहिए के बयान को तुष्टिकरण बताया। उन्होंने कहा “वो तुष्टिकरण से परे कुछ नही देख सकते।” अगर बात खुद पर आ जाए तो वो आपसे सांस लेने का अधिकार भी छीन लेंगे।
खबर उप्र कन्नौज रेलवे स्टेशन
1 hour ago