अमरोहा: क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारत के हार के बाद जहाँ एक तरफ विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती बताने में जुटे है तो वही भारत के स्टार तेज गेंदबाज ने कहा है कि पीएम की मौजूदगी से उनका मनोबल बढ़ा है। मोहम्मद शमी ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही है। गौरतलब है कि विश्वकप के व्यस्त कार्यक्रम के बाद सभी दुसरे खिलाडियों की तरह मोहम्मद शमी भीअपने घर अमरोहा लौटे है। इससे पहले उन्होंने अपने माँ के साथ भी फोटो खिंचाई थी।
मैच के बाद प्रधानमंत्री हुई मुलाकात से जुड़े सवाल पर शमी ने कहा ‘उस समय हम मैच हार चुके थे, ऐसे में जब प्रधानमंत्री आपको विश्वास देते हैं तो वह अलग ही पल होता है। यह बहुत ज़रूरी होता है क्योंकि मनोबल गिर जाता है, तब अगर आपके PM साथ होते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है।
#WATCH अमरोहा, उत्तर प्रदेश: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने PM मोदी से मुलाकात पर कहा, “उस समय हम मैच हार चुके थे, ऐसे में जब प्रधानमंत्री आपको विश्वास देते हैं तो वह अलग ही पल होता है। यह बहुत ज़रूरी होता है क्योंकि मनोबल गिर जाता है, तब अगर आपके PM साथ होते हैं तो आत्मविश्वास… pic.twitter.com/8nedtdPWt1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत के इस मैच के लेकर बेहद अजीबोगरीब तर्क दिया है। ममता बनर्जी ने कहा कि इस विश्व कप में हमारी टीम ने ”पापियों” की मौजूदगी वाले मैच को छोड़कर बाकि सभी मैच जीते हैं। उन्होंने कहा है कि विश्व कप का फाइनल मैच अगर कोलकाता के ईडन गार्डन या मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होता तो भारत जीत जाता। वही टीम इंडिया के खिलाड़ी भगवा रंग की जर्सी पहनकर प्रैक्टिस करने को लेकर भी ममता बनर्जी ने सवाल खड़ा किया था। ममता ने कहा था कि हमारे खिलाड़ी भगवा रंग की जर्सी नहीं पहनना चाहते, लेकिन उन्हें जबरन यह पहनाई जा रही है।
राहुल ने राजस्थान में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी को इशारो में ‘पनौती’ और जेबकतरा कहा था। राहुल गाँधी के इस बयान के बाद भाजपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज करा दी। वही अब आयोग ने इस मामले में राहुल को नोटिस भेज 25 नवंबर तक जवाब मांगा है।
Election Commission of India issues notice to Congress MP Rahul Gandhi on his ‘panauti’ and ‘pickpocket’ jibes at PM Modi, asks him to respond by 25th November pic.twitter.com/CcrIlU6I9o
— ANI (@ANI) November 23, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
नमामि गंगे पर काम करने वाले उप्र के अधिकारी को…
3 hours ago