UP BJP Review Report : यूपी में बीजेपी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे विधायक, भीतरघात बना बड़ा कारण, समीक्षा रिपोर्ट में हुए कई खुलासे

UP BJP Review Report : लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा कर रही बीजेपी की स्पेशल टीम ने प्रदेश नेतृत्व को यह विस्तृत रिपोर्ट सौंपी हैं।

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 04:00 PM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 04:00 PM IST

UP BJP Review Report : लखनऊ। हालही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तरप्रदेश में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। बीजेपी की सोच के मुताबिक पार्टी की राज्य में सीटों पर जीत नसीब नहीं हुई है। राज्य में भाजपा के पिछड़ने पर एक रिपोर्ट हाईकमान को भेजी गई है। इससे जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी सामने आई है। यूपी कोर कमेटी की बैठक में स्पेशल टीम की समीक्षा रिपोर्ट रखी गई जिसमें कई बातों का जिक्र किया गया है।

read more : India News Today 29 june Live Update : बरसाना पहुंचकर प्रदीप मिश्रा ने किया प्रायश्चित, नाक रगड़कर मांगी माफी 

UP BJP Review Report : सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में अफसरशाही के द्वारा जनता व कार्यकर्ताओं के साथ किया गया व्यवहार और अफसरों के भीतरघात करने का जिक्र भी है। लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा कर रही बीजेपी की स्पेशल टीम ने प्रदेश नेतृत्व को यह विस्तृत रिपोर्ट सौंपी हैं। इस रिपोर्ट में हार के कई वजह बताई गई हैं।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि विधानसभाओं में विधायकों की निष्क्रियता से पार्टी को नुकसान हुआ। इतना ही नहीं कई विधायक अपने क्षेत्र के लोकसभा कैंडिडेट के खिलाफ थे और भाजपा को इन सीटों पर भीतरघात से नुकसान हुआ। रिपोर्ट में कहा गया है कि संविधान के मुद्दे पर शेड्यूल कास्ट वोटर अलग हो गया। ओबीसी वोटर छिटक गया और बीजेपी की करारी हार हो गई।

बता दें कि भाजपा के पक्ष में मतदान कम होने का कारण बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों से नाराजगी भी रही। रिपोर्ट में कहा गया है कि तमाम कोशिशों के बाद भी ओबीसी वोट बैंक के बिखराव को रोका नहीं जा सका और दलित वोट संविधान के मुद्दे पर दूर होता गया। यह रिपोर्ट तीन चरणों मे तैयार हुई है।

कैसा रहा यूपी में सीटों का समीकरण?

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की कुल 80 सीटों में से सपा ने 37 पर जीत दर्ज की थी. जबकि, बीजेपी को 33 सीटें ही मिल सकी थी। वहीं, कांग्रेस को 6 सीट, रालोद को 2 सीट, आजाद समाज पार्टी और अपना दल (एस) को एक-एक सीट हासिल हुई थी। वहीं मायावती की पार्टी बसपा अपना खाता भी नहीं खोल सकी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp