मथुरा (उप्र), 26 सितंबर (भाषा) ‘मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन’ 2024 क्रिस्टीना चाक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां फराह स्थित वाइल्डलाइफ एसओएस – हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र का दौरा किया।
स्कॉटलैंड के डनब्लेन की क्रिस्टीना चाक (31) ने केंद्र में हाथियों की देखभाल पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बचाए गए इन हाथियों के अतीत में झेले गए भयावह अनुभवों के बारे में जानकर स्तब्ध रह गई। मैं सभी से अनुरोध करूंगी कि वे इस नेक काम का हिस्सा बनें, या तो दान देकर या केंद्र पर जाकर।’’
परियोजना अधिकारियों ने बताया कि दौरे में प्रतिनिधिमंडल को बचाए गए हाथियों के इतिहास, उनके सामने आने वाली गंभीर समस्याओं के बारे में जानने का मौका मिला साथ ही यह भी जानने का अवसर मिला कि कैसे केन्द्र ने उन्हें दुर्व्यवहार और क्रूरता से मुक्त जीवन जीने का मौका दिया है।
वन्यजीव एसओएस में संरक्षण परियोजनाओं के निदेशक बैजूराज ने केंद्र के कार्य के महत्व पर जोर दिया और कहा, ‘‘इन जीवों को दूसरा मौका दिया गया है।’’
भाषा सं शोभना
शोभना