Jalaun Bus Hijack : बदमाशों के हौसले बुलंद, इस बात को लेकर ड्राइवर के साथ हुआ विवाद तो बस को किया हाईजैक, ऐसे बची 36 यात्रियों की जान

बदमाशों के हौसले बुलंद, इस बात को लेकर ड्राइवर के साथ हुआ विवाद तो बस को किया हाईजैक, Miscreants hijacked a bus in Jalaun over minor dispute

  •  
  • Publish Date - July 27, 2024 / 01:33 PM IST,
    Updated On - July 27, 2024 / 01:35 PM IST

मो. सद्दाम हुसैन, जालौनः Jalaun Bus Hijack उत्तर प्रदेश के जालौन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने देर रात एक यात्री बस को हाईजैक कर लिया। बदमाशों ने पहले ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट की। बस को अपने कब्जे में भी ले लिया। फिर उसे तेज रफ्तार से चलाते हुए जाने लगे। लेकिन यात्रियों के शोर मचाने पर पीछे से आ रहे पुलिस वालों ने सुना और तत्काल बस को रोक लिया। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Read More : Allahabad HC on Rape case: ‘विश्वास करने लायक नहीं है आपके आरोप’ रेप पीड़िता की याचिका खारिज कर हाईकोर्ट ने आरोपी को दे दी जमानत

Jalaun Bus Hijack मिली जानकारी के अनुसार उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड का है। मां वैष्णो ट्रेवल्स की स्लीपर बस MP 07 P 3477 कानपुर से सवारियां लेकर अहमदाबाद जा रही थी। जैसे ही बस जालौन के उरई स्थित कालपी बस स्टैंड के पास पहुंची। जहां सवारियां उतारने और चढ़ाने को लेकर बस में बैठे चार लोगों से ड्राइवर और कंडक्टर से बहस होने लगी। इसी बात को लेकर उन चार लोगों ने ड्राइवर तथा कंडक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं बस में बैठे कुछ सवारी से भी मारपीट की और बस पर कब्जा करते हुए उसे ले जाने लगे। यह देख बस में सवार करीब तीन दर्जन सवारियों में चीख पुकार मच गई।

Read More : Mansukh Mandaviya Press Conference: नौ प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करेगी मोदी सरकार, भारत के चार स्‍तंभों को किया तैयार, जानें केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से और क्या कहा? 

इसी दौरान उरई कोतवाली पुलिस जो रात के समय पिकेट पर लगी थी, जैसे ही बस में बैठी सवारियों का शोर सुना, वैसे ही पुलिस वालों ने बस के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया और जैसे ही हाईजैक करके बस ले जा रहे सभी लोगों ने पुलिस को देखा तत्काल जिला अस्पताल पर बस रोक दी और बस में ही छिप गए। बस रुकते ही यात्री नीचे उतरने लगे। पुलिस ने बस में छिपे चारों लोगों को पकड़ लिया और उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पुलिस इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp