इटावा, 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक घर की दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और भाई घायल हो गए।
भरथना थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेंद्र सिंह ने बताया कि नगरिया यादवान गांव में एक कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर गई, जिससे रचना देवी (45), उसकी बेटी सोनाली (11) और बेटा शिवा मलबे में दब गए।
सिंह के अनुसार, मकान ढहने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सोनाली को मृत घोषित कर दिया, जबकि मालती देवी और शिव की हालत स्थिर बताई जा रही है।
भाषा
सं आनन्द पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : सीसीएसआई हवाई अड्डे ने नवंबर में अब तक…
2 hours agoराहुल के परभणी दौरे से पहले मायावती ने कहा :…
3 hours ago