सम्भल, 17 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चंदौसी में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान अपने परिवार के कब्जे वाली दुकान के एक हिस्से को खुद हथौड़ा चलाकर तोड़ा।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, चंदौसी क्षेत्र में प्रशासन नाले-नालियों पर अवैध रूप से बने निर्माण एवं नाजायज कब्जों के खिलाफ पिछले करीब एक सप्ताह से अभियान चला रहा है।
क्षेत्र की विधायक और राज्य की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी के परिवार की करीब चार दशक पुरानी दुकान का एक हिस्सा चिह्नित अतिक्रमण क्षेत्र में आ रहा था। मंत्री ने खुद हथौड़ा चलाकर उस हिस्से को तोड़ा।
गुलाब देवी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ”यह 40-45 साल पुरानी छोटी सी दुकान है। यह मेरे पिता जी की निशानी है लेकिन मैं इसके एक हिस्से को अपने हाथों से तोड़ रही हूं, क्योंकि वह सड़क के हिस्से में आ रही थी। मैं इसे सहर्ष तोड़वाने के लिये तैयार हूं क्योंकि जो जनता के साथ हो रहा है, वो ही मेरे साथ भी हो रहा है।”
उन्होंने कहा, ”इस समय मुझे भी कष्ट हो रहा है। मेरे पिता जी इसमें प्रेस करते थे और आज उनकी निशानी को अपने हाथ से तोड़ रही हूं, लेकिन सरकार के नियमों से बढ़ कर हमारे लिए कुछ भी नहीं है। जनहित में मैंने यह काम स्वयं किया है। सरकार किसी के साथ बुरा नहीं कर रही है।”
मंत्री ने कहा कि अतिक्रमण रोधी अभियान से किसी का अहित नहीं हुआ है तथा जिन्होंने नाले बंद कर रखे है, उनसे इन्हें खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
उनके मुताबिक, जहां उनकी दुकान है वहां छोटी सी नाली है, चूंकि यह सड़क पर आ रही है इसीलिए तोड़ी जा रही है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान