मुख्यमंत्री सुक्खू के परिवार के सदस्यों के खनन से ब्यास नदी की हालत बदतर हुई: आशीष शर्मा

मुख्यमंत्री सुक्खू के परिवार के सदस्यों के खनन से ब्यास नदी की हालत बदतर हुई: आशीष शर्मा

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 07:01 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 07:01 PM IST

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 22 जून (भाषा) हमीरपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा ने शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों के नादौन खनन करने से ब्यास नदी की स्थिति खराब हो गई है।

मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले भाजपा उम्मीदवार और पूर्व निर्दलीय विधायक शर्मा को ‘सबसे बड़ा खनन माफिया’ करार दिया था, जिसके बाद शर्मा ने पलटवार किया है।

शर्मा ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘मुख्यमंत्री को खनन के बारे में बात करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। नादौन में उनके परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों ने जो खनन किया है, उससे ब्यास नदी की स्थिति खराब हो गई है।”

उन्होंने मुख्यमंत्री पर सभी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने केवल अपने परिवार के सदस्यों को लाभ पहुंचाने के लिए पूरी खनन नीति बदल दी।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश