अमेठी, आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पंचायत चुनाव और जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति की मंगलवार को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना शुकुल बाजार थाना के एक गांव की है।
पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के रहने वाले शिव नारायण सिंह (50) किसी काम से देवगिरी गांव जा रहे थे कि इसी बीच कुछ लोगों ने लाठी डंडों से उनपर हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर स्थानांतरित किया गया।
पुलिस के मुताबिक, सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम लखनऊ में होगा।
अधिकारी ने बताया कि मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टतया यह मामला पंचायत चुनाव और जमीनी विवाद से जुड़ा है लेकिन मामले के सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।
मृतक के भाई शिव नायक सिंह संसारपुर के पूर्व प्रधान हैं और मौजूदा समय में यह सीट दलित कोटे में आरक्षित है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र