UP Assembly Winter Session 2024 : लखनऊ। यूपी में आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने जमकर प्रदर्शन किया। सरकार की नीतियों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक लामबंद हुए। उन्होंने आरोप लगाए कि सरकार किसानों का हक मार रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का कार्यकाल पूरा है लेकिन किसानों की एमएसपी का वादा अधूरा है। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश दंगों से दहल गया है और भाजपा सरकार पूरी तरह फेल है। सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हाथों में तखती लेकर सरकार को घेरा।
वहीं सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरूबात करते ही संभल का जिक्र कर दिया। संभल में मिले शिव मंदिर को लेकर बड़ा बयान भी दिया। वहीं संभल दंगे को लेकर कहा कि जिसने भी माहौल खराब किया है उनमें से एक भी बचने वाला नहीं हैं। वहीं सीएम ने सपा सरकार में हुए दंगों का पूरी पोल सदन में खोल दी।
विधानसभा में विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिस संभल हिंसा को लेकर विपक्ष बवाल काट रहे हैं उनके शासनकाल में यहां नरसंहार हुए थे। 815 साम्प्रदयिक दंगे विपक्ष के शासनकाल में संभल हुई थी। 1947 से ही संभल में दंगों का इतिहास रहा है। 1978 में 184 हिंदुओं को जला दिया गया था। क्या विपक्ष ने मुद्दे को कभी उठाया। क्या दोषियों को सजा मिली? हिंदुओं की हत्याओं पर विरोधी क्यों कुछ नहीं बोलते। सच खटाखट सामने आया तो विरोधी सफाचट हो गए। 2017 से लेकर अबतक 99 फीसदी तक हिंसा की घटना में कमी आई है, ये NCRB का डाटा है।
Follow us on your favorite platform:
अखिलेश यादव ने सैफ अली खान की सेहत के लिए…
2 hours ago