मानसिक रूप से बीमार पति ने घरेलू विवाद में की पत्नी की हत्या

मानसिक रूप से बीमार पति ने घरेलू विवाद में की पत्नी की हत्या

मानसिक रूप से बीमार पति ने घरेलू विवाद में की पत्नी की हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: February 18, 2022 11:00 am IST

एटा (उप्र), 18 फरवरी (भाषा) जिले के सदरपुर गांव में आपसी विवाद के चलते एक महिला की उसके पति ने सर पर पत्थर मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी।

सकीट थाने के प्रभारी निरीक्षक गजराज सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव का निवासी उदल सिंह लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार है तथा उसका इलाज चल रहा है। बृहस्पतिवार की रात आपसी विवाद को लेकर उसने अपनी 38 वर्षीय पत्नी फूला देवी के सर पर पत्थर मार दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।

ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। मृत महिला के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु एटा भेजा गया है।

 ⁠

बताया जाता है कि आर्थिक तंगी के चलते आए दिन पति पत्नी में विवाद होता था ।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में