Meeting of former Congress MPs and MLAs

कांग्रेस के पूर्व सांसदों और विधायकों की बैठक,अगले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा…

कांग्रेस के पूर्व सांसदों और विधायकों की बैठक,अगले लोकसभा चुनाव : Meeting of former Congress MPs and MLAs Meeting of former Congress MPs and MLAs

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2023 / 09:45 PM IST
,
Published Date: June 19, 2023 8:38 pm IST

लखनऊ । आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने सोमवार को चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए अपने पूर्व सांसदों एवं विधायकों के साथ बैठक की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बृजलाल खाबरी की अध्यक्षता में पार्टी राज्य मुख्यालय पर हुई इस बैठक में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, प्रान्तीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी तथा नकुल दुबे सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के पूर्व सांसद और पूर्व विधायक शामिल हुए। खाबरी ने कहा कि कांग्रेस कई दशकों से पार्टी का झंडा लेकर चल रहे लोगों के अनुभवों का फायदा आगामी लोकसभा चुनाव में लेकर पूरे प्रदेश में कामयाबी जरूर हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों के सुझाव से कांग्रेस संगठन को काफी बल मिलेगा, जिसका लाभ आगामी लोकसभा में पार्टी को प्राप्त होगा। इस अवसर पर कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने सभी वरिष्ठ नेताओं को पार्टी की धरोहर करार देते हुए कहा कि इन सभी ने गांधी परिवार के साथ लंबे समय तक काम किया है।

यह भी पढ़े :  अमित शाह का भिलाई दौरा: 500 से ज्यादा जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा, रविशंकर स्टेडियम में होगी सभा

उन्होंने कहा कि पार्टी को अपने कैडर को मजबूत करना है और पूरे प्रदेश में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बूथ कमेटी की समीक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि बूथों पर वोट कट जाते हैं इस पर ध्यान देना होगा। पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि दल के पदाधिकारियों को विधानसभावार हर बूथ पर कम से कम 25 सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची बनानी होगी और उन्हें अधिक से अधिक सक्रिय करना होगा। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद जफर अली नकवी, मोहम्मद मुकीम, कमल किशोर कमांडो, बालकृष्ण चौहान, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, श्री भगवती प्रसाद चौधरी, अनिल अमिताभ दुबे, सुरेन्द्र सिंह, संजीव दरियाबादी और इन्दल रावत मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :  अब नहीं लगाने होंगे रोजगार कार्यालय के चक्कर, घर बैठे ही हो जाएगा रोजगार पंजीयन, यहां की सरकार ने युवाओं को दी खुशखबरी 

 

 
Flowers