Saurabh Rajput Latest News Today

Wife Threatens to Husband: ‘सौरभ की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी’ पत्नी की धमकी के बाद दहशत में पति, थाने पहुंचकर बताई करतूत

Wife Threatens to Husband: 'सौरभ की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी' पत्नी की धमकी के बाद दहशत में पति, थाने पहुंचकर बताई करतूत | Saurabh Rajput Latest News Today

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 10:15 AM IST
,
Published Date: March 25, 2025 10:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • पत्नी ने धमकी दी- "सौरभ की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी"
  • घायल पति ने पुलिस से शिकायत की
  • सौरभ हत्याकांड का असर- सोशल मीडिया पर मीम्स

मेरठ: Saurabh Rajput Latest News Today सौरभ हत्याकांड मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आरोपी मुस्कान और आशिक की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक कई राज खुल रहे हैं। लेकिन इस घटना ने समाज पर ऐसा असर डाला कि सोशल मीडिया पर नीले ड्रम और सीमेंट की बोरी के मीम्स बनाए जा रहे हैं तो दूसरी ओर मामूली बहस में पत्नियां अपने पति को मारकर नीले ड्रम में भर देने की धमकी दे रही है। जी हां ऐसा हुआ है और वो भी मेरठ मे ही। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

Read More: Awarapan 2 Release Date: जन्मदिन पर इमरान ने किया ‘आवारापन 2’ का ऐलान, किस दिन रिलीज होगी फिल्म जानें यहां

Saurabh Rajput Latest News Today मिली जानकारी के अनुसार मेरठ में रहने वाले एक दंपति का बीती रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि ​पत्नी ने अपने पति सिर ईंट से फोड़ दिया और उसका हाल सौरभ की तरह करने की धमकी दे डाली। पत्नी ने अपने पति को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो काटकर ड्रम में भर दूंगी। घायल पति थाने पहुंचा और पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया। वहीं पत्नी इन आरोपों को झूठा बता रही है।

Read More: Sweety Boora Viral Video: बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा पर थाने में किया हमला, वायरल हो रहा वीडियो

मेरठ के कंकड़खेड़ा क्षेत्र में हाईवे स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी आए दिन उसके साथ झगड़ा करती है। कई बार मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव कराया। रविवार रात युवक शराब पीकर घर पहुंचा तो किसी बात पर पत्नी से उसका विवाद हो गया। आरोप है कि पत्नी ने उसके हाथ में दांतों से काट खाया और गहरा घाव कर दिया। इसके बाद जब युवक सो गया तो सुबह पत्नी ने उसे खींचकर उठाया। युवक ने विरोध किया तो आरोप है कि पत्नी ने धमकी दे डाली कि नींद नहीं टूटी तो सिर में ईंट मार देगी। युवक दोबारा सो गया तो आरोप है कि पत्नी ईंट लेकर आई और पति के सिर में मारकर उसे घायल कर दिया। युवक के चेहरे पर नाखून के भी निशान थे। आरोप है कि हंगामा होने पर पत्नी ने धमकी दी कि अगर हरकतों से बाज नहीं आया तो उसे ब्रह्मपुरी में हुए हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी।

Read More: UP Crime:  सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह एक और मामला, पत्नी ने प्रेमी की मदद से सुपारी देकर कराई हत्या, पूरा मामला जान उड़े जाएंगे होश

बता दें कि पिछले तीन मार्च को मेरठ में मुस्‍कान रस्‍तोगी नाम की एक पत्‍नी ने प्रेमी साहिल शुक्‍ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत को चाकुओं के वार से मौत के घाट उतार दिया था। मुस्‍कान-साहिल ने सौरभ के शव के टुकड़े करके उनको नीले रंग के प्‍लास्टिक ड्रम में पैक कर सीमेंट से सील कर दिया था। इस घटना ने देश भर में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मुस्‍कान-साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों जेल में हैं।

Read More: MP Board Exam: CBSE की तर्ज पर होगी बोर्ड परीक्षा, अब दो बार देना होगा 10वीं-12वीं का एग्जाम 

सौरभ हत्याकांड क्या है और इसका मेरठ के इस मामले से क्या संबंध है?

सौरभ हत्याकांड मेरठ में हुआ था, जिसमें पत्नी मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर शव के टुकड़े कर ड्रम में भर दिया था। अब मेरठ में एक अन्य पत्नी ने अपने पति को उसी तरह मारने की धमकी दी, जिससे यह मामला चर्चा में आ गया।

मेरठ की इस घटना में क्या कार्रवाई हुई?

घायल पति ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है, लेकिन पत्नी आरोपों को झूठा बता रही है।

सौरभ हत्याकांड का सोशल मीडिया पर क्या असर हुआ?

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर नीले ड्रम और सीमेंट की बोरियों से जुड़े कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। लोग इसे लेकर व्यंग्यात्मक पोस्ट कर रहे हैं, जबकि कई लोग इसे समाज के लिए खतरनाक संकेत बता रहे हैं।

मेरठ के इस मामले में पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह क्या थी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति शराब पीकर घर आया था, जिससे पत्नी नाराज हो गई और दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। इसी दौरान पत्नी ने उसे धमकी दी और सिर पर ईंट से वार कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में अभी तक क्या कदम उठाए हैं?

फिलहाल, पुलिस ने घायल पति का मेडिकल कराया है और मामले की जांच कर रही है। पत्नी का कहना है कि आरोप झूठे हैं। आगे की कार्रवाई पुलिस की जांच पर निर्भर करेगी।