Police Chowki Iftar Party: दरोगा ने नए पुलिस चौकी में दी इफ्तार पार्टी.. सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल तो SSP ने किया लाइन अटैच

इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मामला एसएसपी के संज्ञान में आया। उन्होंने इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया।

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 04:03 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 04:03 PM IST
Police Chowki Iftar Party in Meerut

Police Chowki Iftar Party in Meerut || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • 1. बिना अनुमति इफ्तार पार्टी कराना दरोगा को पड़ा भारी
  • 2. एसएसपी विपिन ताडा ने की कड़ी कार्रवाई
  • 3. पुलिस महकमे में फैसले को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया

Police Chowki Iftar Party in Meerut : मेरठ: रमजान के पाक महीने के दौरान रोजेदारों के लिए देशभर में विभिन्न स्थानों पर इफ्तार पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हो रहे हैं। इसी बीच, उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दरोगा को पुलिस चौकी में इफ्तार पार्टी कराना भारी पड़ गया। दरोगा ने इसके लिए महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों से कोई अनुमति नहीं ली थी, जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसे लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया।

Read More: Varun Sharma on One Nation One Election: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के समर्थन में उतरे एक्टर वरुण शर्मा, कहा –  मैं 2-3 महीने से.. 

मामला मेरठ जिले का है, जहां एसएसपी विपिन ताडा ने बिना अनुमति के पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार कराने पर चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। 17 मार्च को लोहियानगर की जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने फीता काटकर किया था। उसी शाम चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप ने बिना किसी आधिकारिक अनुमति के चौकी परिसर में रोजा इफ्तार का आयोजन किया।

Read Also: CM Rekha Gupta: सीएम के काफिले पर अचानक लगा ब्रेक, सड़क के बीचों-बीच रुकी गाड़ी, जानिए फिर क्या हुआ 

Police Chowki Iftar Party in Meerut : इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मामला एसएसपी के संज्ञान में आया। उन्होंने इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया। इस निर्णय के बाद पुलिस महकमे में चर्चा तेज हो गई, वहीं चौकी में इस तरह के आयोजन को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।