Muskan Viral Video Original: मुस्कान का होटल के कमरे से प्राइवेट वीडियो हुआ लीक / Image source: Screengrab
मेरठ: Muskan Viral Video Original सौरभ कुमार हत्याकांड के आरोपी साहिल शुक्ला और पत्नी मुस्कान को लेकर एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। आरोपी मुस्कान ने पति सौरभ की हत्या के बाद अपने आशिक साहिल के साथ-साथ क्या-क्या किया सब सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक और खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने सौरभ की हत्या के बाद साहिल के साथ हनीमुन ट्रिप पर गई थी और वहां होली भी खेली है। होली के दिन कसोल के एक रिसॉर्ट में मुस्कान और साहिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये मुस्कान का है।
Muskan Viral Video Original सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि होटल के एक कमरे में दो युवतियां मौजूद हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती बेहद की बोल्ड ड्रेस पहनी हुई है और डांस करती हुई नजर आ रही है। वहीं, दूसरी युवती डांस के मजे लेते हुए नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद लोग सौरभ हत्याकांड मामले को जोड़कर मुस्कान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
इससे पहले मुस्कान का रेव पार्टी में एंज्वॉय करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। रेव पार्टी में डीजे पर दोनों होली के रंगों में सरोबार होकर जमकर डांस करते हुए दिख रहे हैं। ब्रह्मपुरी पुलिस ने इस वीडियो को भी जांच में शामिल कर लिया है। उनके साथ गए कैब चालक से भी पुलिस की टीम पूछताछ करेगी। ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी सौरभ राजपूत लंदन में एक बेकरी में नौकरी करता था। दो साल बाद वह 24 फरवरी को अपनी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और छह साल की बेटी पीहू का जन्मदिन मनाने आया था।
Read More: Raipur News: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान समेत अन्य को रायपुर सेशन कोर्ट ने जारी किया नोटिस
उसने 25 फरवरी को मुस्कान और 28 फरवरी को बेटी पीहू का जन्म दिन मनाया। बेटी के जन्मदिन पर पीहू संग मुस्कान और सौरभ ने खूब डांस किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करने का षडयंत्र पहले ही रच लिया था। इसके लिए चाकू, उस्तरा, नशीली दवाई, पॉलीथिन आदि सामान पहले ही खरीद लिया था। दोनों ने तीन मार्च की रात को सौरभ की हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देकर मुस्कान और साहिल शुक्ला पांच मार्च को ही घूमने हिमाचल प्रदेश चले गए। वहां उन्होंने शिमला, मनाली, कसोल वैली आदि स्थानों पर मौज मस्ती की। 14 मार्च को होली के दिन मुस्कान और साहिल ने जमकर जश्न मनाया। इस बाबत वीडियो के वायरल होने पर शहर में तमाम चर्चाएं हैं।
मुस्कान और साहिल शुक्ला नशे के आदी हो चुके थे। सौरभ की हत्या करने के बाद भी दोनों को पछतावा नहीं हुआ। वह जश्न मनाने के लिए हिमाचल में पहुंच गए। होली और दुल्हेंडी का जश्न भी मनाया। जश्न बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसकी जानकारी लगने पर ब्रह्मपुरी थाने की पुलिस जांच करने में जुट गई है। पता कराया जा रहा है कि हत्या करने के बाद दोनों कहां-कहां पर गए थे और उनके संपर्क में कौन था।
#MuskanRastogi | मुस्कान ने हत्या से पहले मनाया था जश्न!
हालांकि The Infowave इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है….#MuskanRastogi #Meerut #Crime #viralvideo #Theinfowave pic.twitter.com/HlIkzzm2Fe
— The Infowave Infowave (@TInfowave) March 22, 2025