मेरठ। Lover killed his girlfriend : यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मेरठ में चार दिन से लापता किशोरी की सड़ी-गली लाश जंगल में पड़ी मिली। किशोरी के शव पर तेजाब डालकर जलाने की कोशिश की गई ताकि उसकी पहचान न हो सके। मृतक किशोरी के पिता ने 4 युवकों पर आरोप लगाते हुए कहा की उनकी बेटी की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई है। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इस वारदात को और कोई नहीं बल्कि उसके ही बॉयफ्रेंड हसीन ने अंजाम दिया।
Lover killed his girlfriend : जब पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड हसीन को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसके बताया कि ‘मुझे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती थी। 2 साल में ढाई लाख रुपए ले चुकी थी। मैं तंग आ गया था। रेस्टोरेंट ले जाने के बहाने बुलाया और गर्दन काट दी’
बता दें कि 24 जुलाई को स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस को रात में ईकडी रोड पर एक लड़की की लाश मिली है। सूचना मिलने पर जब हमने पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने जो शव दिखाया वो हमारी बेटी का था,जिसका गला काटकर हत्या की गई थी। मृतका के पिता ने बताया की आरोपी हसीन ,शाहरुख , इकरामुद्दीन , और मोहसिन ने उनकी बेटी के साथ गैंगरेप के बाद उसके प्राईवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाली थी। उसकी पहचान न हो सके इसलिए उसके चेहरे को तेजाब डाल कर जला दिया है।
सपा ने आयोग से मांगी उपचुनाव में हारी हुई सीटों…
2 hours agoकिशोरी और उसकी मां को मोबाइल पर नग्न फोटो भेजने…
3 hours ago