Ampere Nexus e-scooty: चलते-चलते दो टुकड़े में बंटी स्कूटी, बाल-बाल बची होमगार्ड की जान, अगर आपके पास भी है ये स्कूटी तो हो जाएं सावधान

Ampere Nexus e-scooty: चलते-चलते दो टुकड़े में बंटी स्कूटी, बाल-बाल बची होमगार्ड की जान, अगर आपके पास भी है ये स्कूटी तो हो जाएं सावधान

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 04:03 PM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 04:03 PM IST

Ampere Nexus e-scooty: मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चलते-चलते स्कूटी के अचानक दो टुकड़े हो गए। बड़ी मुश्किल से चालक की जान बची। बता दें कि चालक श्योराज सिंह डीएम स्टाफ में होमगार्ड है।

Read More: Nitin Gadkari warned CM Bhagwant Mann: यहां के सीएम को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा पत्र, चेतावनी देते हुए कहा- कानून व्यवस्था सुधारा लें, वरना… 

अब स्कूटी की कंपनी एम्पीयर ईवी Greaves Cotton IN को इस मामले को लेकर चिट्ठी लिखी गई है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी की हजारों स्कूटी टूटकर दो टुकड़े हो चुकी है। बता दें कि आजकल ईवी गाड़ियों की काफी धूम मची हुई है। हर कोई पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना चाहता है। लेकिन, इसके ऐसे भी नुकसान होंगे कभी किसी ने सोचा नहीं था।

Read More: PC Sharma on Ladli Behna Yojana: बहनों को 1500 रुपए कम दी जा रही राशि…, लाडली बहना योजना पर पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर उठाए सवाल 

बता दें कि भारत में एम्पेयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 59 हजार 900 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत एम्पेयर इलेक्ट्रिक एम्पेयर रिओ एलआई प्लस की है, जो सबसे सस्ती स्कूटर है। एम्पेयर इलेक्ट्रिक की सबसे महंगी स्कूटर एम्पेयर इलेक्ट्रिक एम्पेयर प्रीमस है, जिसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है। एम्पेयर इलेक्ट्रिक के पॉपुलर मॉडल में 6 स्कूटर and 6 इलेक्ट्रिक हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो