Ampere Nexus e-scooty: मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चलते-चलते स्कूटी के अचानक दो टुकड़े हो गए। बड़ी मुश्किल से चालक की जान बची। बता दें कि चालक श्योराज सिंह डीएम स्टाफ में होमगार्ड है।
अब स्कूटी की कंपनी एम्पीयर ईवी Greaves Cotton IN को इस मामले को लेकर चिट्ठी लिखी गई है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी की हजारों स्कूटी टूटकर दो टुकड़े हो चुकी है। बता दें कि आजकल ईवी गाड़ियों की काफी धूम मची हुई है। हर कोई पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना चाहता है। लेकिन, इसके ऐसे भी नुकसान होंगे कभी किसी ने सोचा नहीं था।
बता दें कि भारत में एम्पेयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 59 हजार 900 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत एम्पेयर इलेक्ट्रिक एम्पेयर रिओ एलआई प्लस की है, जो सबसे सस्ती स्कूटर है। एम्पेयर इलेक्ट्रिक की सबसे महंगी स्कूटर एम्पेयर इलेक्ट्रिक एम्पेयर प्रीमस है, जिसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है। एम्पेयर इलेक्ट्रिक के पॉपुलर मॉडल में 6 स्कूटर and 6 इलेक्ट्रिक हैं।
#मेरठ चलते-चलते स्कूटी अचानक 2 टुकड़े हो गई. बड़ी मुश्किल से जान बची
डीएम स्टाफ में श्योराज सिंह होमगार्ड है
अब स्कूटी की कंपनी @ampere_ev @GreavesCottonIN को चिट्ठी लिखी है
इस कंपनी की हजारों स्कूटी टूटकर दो टुकड़े हो चुकी है pic.twitter.com/moEcBBek9y
— PRIYA RANA (@priyarana3101) August 8, 2024