Meerut House Collapses Video: मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सीसीटीवी में एक ऐसी घटना कैद हुई, जिसने ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ की कहावत को फिर से चरितार्थ कर दिया है। बीच सड़क 150 साल पुराना मकान भरभराकर गिर पड़ा। उस दौरान दो बच्चे नीचे से गुजर रहे थे। आवाज सुनकर दोनों दौड़ पड़े और बाल-बाल बचे।
यह वीडियो सदर थाना क्षेत्र के ढोलकी मोहल्ले का बताया जा रहा है, जहां शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, जैन समाज ट्रस्ट का करीब 150 साल पुराना जर्जर मकान अचानक गिर गया। मकान पुराना होने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका था। वहीं, मकान गिरने से कुछ समय पहले वहां से कुछ लोग गुजर भी रहे थे। गनिमत रही की मकार ढहने के ठिक पहले वहां से गुजर रहे दो बच्चों ने आवाज सुनी और दौड़कर अपनी जान बचाई। अगर सेकेंड भर की भी देरी हो जाती तो सैकड़ों टन मलबे में दोनों बच्चे दब जाते।
मकान गिरते ही वहां भगदड़ मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन किया। लोगों का कहना है कि कई बार कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से मकान को गिराने का नोटिस ट्रस्ट को भेजा गया, लेकिन ट्रस्ट ने इस पर ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार शाम अचानक मकान गिर गया। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
मेरठ
▶️’जाको राखे साइयां मार सके न कोय’
▶️150 साल पुराना मकान भरभराकर गिरा
▶️नीचे से गुजर रहे बच्चे बाल-बाल बचे।
▶️हादसे का सीसीटीवी फुटेज वायरल#Meerut #BuildingCollapse #CCTV #ViralVideo #UttarPradesh #VideoViral @meerutpolice pic.twitter.com/2jgVCriWRG— IBC24 News (@IBC24News) October 12, 2024