मेरठ : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य का पासपोर्ट बनाने के मामले में एक पुलिसकर्मी निलंबित

मेरठ : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य का पासपोर्ट बनाने के मामले में एक पुलिसकर्मी निलंबित

  •  
  • Publish Date - November 15, 2024 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 15, 2024 / 05:08 PM IST

मेरठ, (उप्र) 15 नवम्बर (भाषा) मेरठ जिले में कंकरखेड़ा थाने के एक पुलिसकर्मी को फर्जी पते पर कुख्यात माफिया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य का पासपोर्ट सत्यापन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मेरठ के पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने आरोपी आरक्षी संदेश कुमार को निलंबित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि प्रीतम सिंह बराड़ नामक बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा बताया जा रहा है और वह राजस्थान पुलिस के लिए भी वांछित है।

सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया कि बराड़ का पासपोर्ट कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र से बनाया गया था और इस प्रक्रिया में पते का सत्यापन नहीं किया गया था। उनके अनुसार इस गड़बड़ी में कंकरखेड़ा थाने के आरक्षी संदेश कुमार को लिप्त पाया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदेश कुमार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है और इसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार