MBBS स्टूडेंट ने मौत से पहले बनाया वीडियो, गर्लफ्रेंड से पत्नी बनी युवती पर लगाए आरोप |

MBBS स्टूडेंट ने मौत से पहले बनाया वीडियो, गर्लफ्रेंड से पत्नी बनी युवती पर लगाए आरोप

MBBS student made a video before death: इस कथित वीडियो को बाँदा में मेरठ के MBBS स्टूडेंट रोहन ने जान देने से पहले लाइव वीडियो बनाया और GF से पत्नि बनी अक्षरा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।

Edited By :  
Modified Date: August 9, 2024 / 11:36 PM IST
,
Published Date: August 9, 2024 11:34 pm IST

बांदा: MBBS student made a video before death UP के बांदा गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट रोहन ने अपनी लिव इन पार्टनर के दुपट्‌टे से फांसी लगाकर जान दे दी । मेरठ का रोहन बाँदा में अपनी गर्लफ्रैंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। यह दोनों कोटा में नीट कोचिंग में मिलते थे, जुलाई में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। रोहन के घर वाले बेटे की हत्या होने की बात कह रहे हैं।

read more: पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में गायेंगी पांच बार की ग्रैमी विजेता ‘हर’

वहीं सुसाइड से पहले का लाइव वीडियो भी सामने आया है, इस कथित वीडियो को बाँदा में मेरठ के MBBS स्टूडेंट रोहन ने जान देने से पहले लाइव वीडियो बनाया और GF से पत्नि बनी अक्षरा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

read more: Modi cabinet decision : किसानों के हित में मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब बागवानी बनेगी आय का बड़ा साधन 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers