सिक्योरिटी गार्ड पर एमबीबीएस की छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया

सिक्योरिटी गार्ड पर एमबीबीएस की छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 08:00 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 08:00 PM IST

गोरखपुर (उप्र), 28 दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान गोरखपुर में शुक्रवार की रात एमबीबीएस की एक छात्रा द्वारा एक सिक्योरिटी गार्ड पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने से परिसर में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया और विद्यार्थियों ने त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, शाम नौ बजे जब एमबीबीएस की छात्रा गेट नंबर चार के पास अपने छात्रावास की ओर जा रही थी, गार्ड सतपाल यादव ने अनुचित टिप्पणी की जिसे नजरअंदाज करते हुए छात्रा आगे बढ़ गई, लेकिन यादव ने जबरदस्ती छात्रा का हाथ पकड़ लिया और उसे झाड़ियों के पीछे खींचकर ले जाने की कोशिश की।

छात्रा ने इसका विरोध करते हुए शोर मचाया जिस पर साथी छात्र मौके की तरफ दौड़े और गार्ड को पकड़ लिया। हालांकि, अन्य सिक्योरिटी गार्डों ने हस्तक्षेप किया जिससे यादव भाग गया।

इस घटना से आक्रोशित विद्यार्थियों ने गेट पर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। एम्स के अधिकारी और पुलिस वहां पहुंचकर प्रदर्शनकारी छात्रों को शांत कराया। शनिवार दोपहर तक पुलिस ने पिपराइच से यादव को हिरासत में ले लिया।

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक विकास श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टि की कि आरोपी के खिलाफ सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं राजेंद्र रंजन

रंजन