Mayawati On Rahul Gandhi: नहीं थम रहा आरक्षण पर रार, राहुल गांधी के रुख पर मायावती ने खड़े किए सवाल, कहा- उनकी नीति छलकपट वाली

नहीं थम रहा आरक्षण पर रार, राहुल गांधी के रुख पर मायावती ने खड़े किए सवाल, Mayawati On Rahul Gandhi: Mayawati targeted Rahul Gandhi regarding reservation

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 11:05 AM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 11:39 AM IST

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को आरक्षण विरोधी करार देते हुए आरोप लगाया कि दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राहुल गाँधी की नीति छलकपट वाली है।बसपा प्रमुख ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच “एक्स” पर एक सिलसिलेवार पोस्ट में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।

Read More : Post Matric Scholarship CG: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, ST/SC और OBC छात्र 30 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

मायावती ने अपने पोस्ट में कहा कि दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राहुल गाँधी की नीति छलकपट वाली है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राहुल गाँधी की नीति में कोई स्पष्टता नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा “देश में वोट की खातिर ये लोग आरक्षण का समर्थन करते हैं, इसे 50 प्रतिशत से ऊपर बढ़ाने की वकालत करते हैं, लेकिन विदेश में ये लोग आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं। इनके इस दोहरे मापदण्ड से लोग सचेत रहें।”

Read More : Chhattisgarh Honoured with National Award : रेशम पालन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को बेस्ट एचिवर अवार्ड, राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर सीएम साय ने किसानों को दी बधाई

मायावती ने कहा कि केन्द्र में इनकी सरकार ने मंडल आयोग की ओबीसी आरक्षण सम्बन्धी रिपोर्ट लागू नहीं की थी। उन्होंने कहा ‘‘कांग्रेस ने तो एससी/एसटी के लिए पदोन्नति में आरक्षण के लिए बसपा के संघर्ष के बाद संसद में लाए गए संविधान संशोधन विधेयक को भी पारित नहीं होने दिया और वह अभी तक लम्बित है।” बसपा प्रमुख ने सवाल उठाया “आरक्षण विरोधी कांग्रेस व अन्य पार्टियों से भी लोग सजग रहें। केन्द्र में रहते तक कांग्रेस सरकार द्वारा जातीय जनगणना नहीं कराना और अब सत्ता से बाहर होने पर इसके लिए आवाज उठाना…., यह सब ढोंग नहीं तो और क्या है?”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp