मऊ। Premi-Premika Love Story : लोगा प्यार की खातिर कुछ भी कर सकते हैं ये तो सुना ही थी आज जान भी लिया। प्यार अगर सच्चा हो तो प्रेमी किसी भी हद तक जा सकता है। यूपी के मऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गांव में प्रेमी गूगल मैप के जरिए प्रेमिका के घर पहुंचा। वह घर तो पहुंच गया लेकिन अंदर जाते ही प्रेमिका के कमरे की जगह उसकी मां के कमरे में जा पहुंचा। जिसके बाद प्रेमिका की मां ने शोर मचा दिया और प्रेमी डर के चक्कर में घर की दूसरी मंजिल से कूद गया। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई।
मामले की जानकरी आसपास के लोगों को लगते ही उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद डायल 112 की टीम ने घायल युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला चिकि त्सालय के लिए रेफर कर दिया। वहां से युवक के परिवार वाले उसे लेकर अपने जनपद चले गए हैं।
प्रेमी बलिया से मऊ आकर अलसुबह 3 बजे अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर आ गया था। घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया। लेकिन वह अपनी प्रेमिका के कमरे में न जाकर उसकी मां के रूम में घुस गया। जब प्रेमिका की मां ने इस अपरिचित युवक को अपने कमरे में घुसा देखा तो वह घबरा गई। उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद घर में भी हड़कंप मच गया और शोर सुनकर अगल-बगल के पड़ोसी भी मौके पर आ गए। उन सभी लोगों ने उस युवक को पकड़ पीटना शुरू कर दिया। मार पिटाई से बचने के लिए प्रेमी दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया। नीचे गिरने के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई।
इसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। इसके बाद UP पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में दाखिल करवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक गूगल लोकेशन के माध्यम से मध्य रात्रि के बाद प्रेमिका के घर पर पहुंचा था। गलती से वह अपनी प्रेमिका के कमरे में न जाकर उसकी मां के रूम में चला गया। गूगल लोकेशन की वजह से वह धोखा खा गया। हालांकि इस मामले में दोनों पक्षों में से किसी ने भी कोई शिकायत नहीं दी है। थाना अध्यक्ष चिरैयाकोट का कहना है कि इस मामले में अगर कोई शिकायत आई तो कार्रवाई की जाएगी।
कहानी बस इतनी सी है कि यह युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गूगल लोकेशन के जरिए पहुंचा था. प्रेमिका के घर तक तो यह पहुंच गया लेकिन गलती से यह आधी रात को प्रेमिका के मां के कमरे में चला गया. मां ने अनजान युवक को देखकर शोर मचाया, जिससे घबराकर युवक ने छत से छलांग लगा दी.,नीचे गिरने के बाद… pic.twitter.com/OLl9Xdjfn8
— Priya singh (@priyarajputlive) October 20, 2024
Follow us on your favorite platform: