मथुरा: up crime news मथुरा जिले में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिन दहाड़े सरेराह कार सवार बदमाशों ने फायरिंग की है। इस वीडियों में देखा जा रहा है कि कुछ मासूम बच्चे ओर महिला फायरिंग को देखकर काफी डर गए और इधर उधर भाग ने लगे। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
fired in broad daylight in mathura कार सवार बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए हैं। घटना के पीछे की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। यह हाइवे थाना इलाके के सौंख रोड़ स्थित वरुण बिहार कॉलोनी की घटना है।
read more: कंबोडिया में साइबर अपराध धोखाधड़ी में फंसे 14 भारतीय नागरिकों को बचाया गया
read m0re: Bhind Murder News: संपत्ति विवाद में सास का कत्ल। बहू ने सास को लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट