Pandit Pradeep Mishra Ko Milegi Saja : बुरे फंसे कथावाचक प्रदीप मिश्रा! महापंचायत में होंगे पेश, सभी के सामने सुनाई जाएगी सजा

Pandit Pradeep Mishra Ko Milegi Saja : संतों का कहना है कि प्रदीप मिश्रा के बरसाना आकर माफी नहीं मांगने तक विरोध जारी रहेगा।

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 03:48 PM IST

Pandit Pradeep Mishra Ko Milegi Saja : मथुरा। प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें कम होने का का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिन पहले प्रदीप मिश्रा ने ​राधारानी पर टिप्पणी की ​थी जिसका मुंहतोड़ जवाब संत प्रेमानंद महाराज ने वीडियो जारी कर दिया था। इतना ही नहीं बरसाने के लोगों ने भी प्रदीप मिश्रा के प्रति विरोध जताया था और उनकी कथा का बहिष्कार किया था। वहीं अब ब्रज के संतों और धर्माचार्यों ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ महापंचायत आयोजित करने का निर्णय लिया है।

read more : Shukra Uday 2024 : 29 जून को शुक्र होंगे उदय, इन 4 राशियों का भाग्योदय होना तय, खुशियों से भर जाएगी जातकों की झोली

Pandit Pradeep Mishra Ko Milegi Saja : बता दें कि बरसाना में रमेश बाबा के रसमंडप गहबरवन में महापंचायत होगी। संतो, महंतो ,धर्माचार्यों ने SSP से FIR दर्ज करने की मांग की है। हालांकि प्रदीप मिश्रा द्वारा राधारानी पर टिप्पणी करने के बाद प्रेमानंद महाराज ने उसको नसीहत भी दी गई थी और उन पर काफी गुस्सा भी हुए थे। जिसके बाद प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के बीच सुलह कराई गई थी।

 

अगर अभी की बात करें तो प्रेमानंद महाराज को लेकर भी ब्रज के संतो में आक्रोश है। संतों का कहना है कि प्रदीप मिश्रा के बरसाना आकर माफी नहीं मांगने तक विरोध जारी रहेगा। ब्रज के धर्माचार्यों ने प्रदीप मिश्रा को शास्तार्थ करने की चुनौती तक दे डाली। महापंचायत में धर्माचार्य संत महंत महामंडलेश्वर प्रदीप मिश्रा को दंड सुनाएंगे।

 

क्या है मामला?

पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के प्रसिद्ध धाम ओंकारेश्वर में शिव महापुराण की कथा कर रहे थे। उन्होंने अपनी कथा के दौरान राधा रानी के जन्म स्थान और विवाह पर कुछ बातें कही थीं। जो कि बृजवासियों को नागवार गुजरी हैं। इस पर प्रेमानंद महाराज ने तीखे तेवर दिखाते हुए बिना नाम लिए प्रदीप मिश्रा को खरी-खरी सुनाईं हैं। इस पर प्रदीप मिश्रा सफाई भी दे चुके हैं। हालांकि अभी भी यह मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp