Mathura Property Dispute: उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मथुरा मां बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बेटियां 4 बीघे जमीन के लिए 7 घंटे तक अपनी मां की लाश के पास टिकी रही, जब तीनों में जमीन बंटी तब जाकर अंतिम संस्कार हुआ।
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा के नगला छीता गांव की है, जहां पुष्पा देवी की संपती के लिए तीनों बेटियों ने अपनी मां का अंतिम संस्कार तब तक नहीं होने दिया जब तक तीनों में जमीन नहीं बंटी। पुष्पा देवी के पति का निधन पहले ही हो गया था। वहीं, एक भी बेटा नहीं होने के कारण बुढापे में वह अपनी शादीशुदा बेटियों के यहां रहकर जीवन गुजार रही थीं। पुष्पा देवी अपनी बेटी मिथलेश गली नंबर-5, आनंदपुरी, शहर कोतवाली के यहां रह रहीं थीं।
बीमारी से मौत होने पर बुजुर्ग मां का शव 7 घंटे तक शमसान घाट में चिता पर पड़ा रहा। लेकिन, मुखाग्नि देने के बदले तीनों बेटियां संपत्ति के लिए आपस में लड़ती रहीं और अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। आखिरकार रिश्तेदारों ने स्टांप पेपर मंगाकर तीनों बहनों के बीच संपतति का बंटवारा करवाया, तब जाकर पुष्पा देवी की चिता को मुखाग्नि दी जा सकी।
यूपी : मथुरा की पुष्पा देवी की 3 बेटियां थीं. आखिरी दिनों में वह बेटियों के यहां गुजार रहीं थीं.
अब जब उनका निधन हुआ तो तीनों बेटियों ने हद कर दी.
7 घंटे लाश रखी रही लेकिन जब तक 4 बीघे जमीन तीनों में नहीं बंटी तब तक अंतिम संस्कार नहीं हुआ.
धिक्कार है ऐसी संतानों पर. pic.twitter.com/TGgOPocoZk
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) January 15, 2024