मथुरा: कोचिंग सेंटर के शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज

मथुरा: कोचिंग सेंटर के शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 03:20 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 03:20 PM IST

मथुरा (उप्र), 13 मार्च (भाषा) मथुरा के सदर थाने में एक छात्रा ने कोचिंग सेंटर के एक शिक्षक पर उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सदर थाने के प्रभारी विदेश कुमार ने बताया कि निजी स्कूल के शिक्षक व एक कोचिंग सेंटर के संचालक अतुल पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दूसरी ओर शिक्षक की पत्नी व मां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय पहुंची और एक पत्र देकर दावा किया कि इस छात्रा ने तीन महीने से कोचिंग सेंटर में फीस जमा नहीं कराई थी और फीस मांगने पर यह मामला दर्ज करा दिया है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि छात्रा की मां मामले को रफा-दफा करने के लिए ढाई लाख रुपये मांग रही है। उन्होंने कहा कि उनके कोचिंग सेंटर में कई अन्य छात्राएं भी पढ़ती हैं लेकिन उनमें से किसी को कभी कोई परेशानी नहीं हुई।

आरोपी की पत्नी व मां ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

भाषा सं जफर मनीषा नोमान

नोमान