मथुरा रोप-वे हादसा : चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मथुरा रोप-वे हादसा : चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - March 20, 2025 / 08:42 PM IST,
    Updated On - March 20, 2025 / 08:42 PM IST

मथुरा (उप्र), 20 मार्च (भाषा) मथुरा जिले के बरसाना कस्बे में राधारानी मंदिर के लिए हाल में शुरू किये गए रोप-वे के मंगलवार को हुए हादसे के मामले में पुलिस ने कंपनी के निदेशक, संचालक व प्रभारी अधिकारी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रोप-वे हादसे के बारे में उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद कंपनी के दिल्ली निवासी निदेशक अभयराज अवस्थी और संचालक अभय करण, प्रभारी संजय सिंह और आपरेटर काजू के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 125/287 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह मामला उपेक्षापूर्ण तरीके से कार्य करके लोगों की जान खतरे में डालने व यंत्रों का लापरवाही से उपयोग करने के आरोप में दर्ज किया गया है।

दूसरी ओर, मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण की ओर से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की को पत्र लिखकर मामले की विस्तृत जांच करके हादसे का कारण पता लगाने एवं भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उपाय सुझाने अनुरोध किया गया है।

गौरतलब है कि मंगलवार शाम बरसाना में श्रद्धालुओं को मंदिर से नीचे ला रहीं रोप-वे की तीन ट्रॉली अनियंत्रित होकर आधार स्टेशन से टकरा गई थीं। इससे तीनों ट्रॉली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थीं और उनके केबिन के शीशे चकनाचूर हो गए थे। इस घटना में संयोगवश किसी यात्री को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा था। कंपनी ने रोप-वे ट्रॉली का संचालन बंद करके जांच के लिए कोलकाता से इंजीनियरों को बुलाया था। वे बृहस्पतिवार को भी ट्रॉली को दुरुस्त करने के काम में लगे रहे थे।

मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने इस मामले में आईआईटी, रुड़की को पत्र लिखकर रोप-वे की जांच करने का अनुरोध किया है।

भाषा सं सलीम अमित

अमित