मथुरा रिफाइनरी में आग : पेट्रोलियम मंत्रालय की संयुक्त समिति की जांच जारी

मथुरा रिफाइनरी में आग : पेट्रोलियम मंत्रालय की संयुक्त समिति की जांच जारी

  •  
  • Publish Date - November 15, 2024 / 12:00 AM IST,
    Updated On - November 15, 2024 / 12:00 AM IST

मथुरा (उप्र), 14 नवंबर (भाषा) मथुरा रिफाइनरी में मंगलवार को धमाके के बाद आग लगने की घटना की जांच पेट्रोलियम मंत्रालय के तीन अलग-अलग संस्थानों की संयुक्त समिति कर रही है। समिति जांच पूरी कर संभवत: अगले सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।

दूसरी ओर इस घटना में आग से प्रभावित हुए कर्मचारियों में से अब तक दो घायलों को छुट्टी दे दी गई है और अन्य की भी स्थिति लगातार सुधर रही है।

रिफाइनरी की जनसम्पर्क अधिकारी रेणु पाठक ने बताया कि उक्त मामले में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तेल उद्योग सुरक्षा निदेशालय (ओआईएसडी), पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) एवं रिफाइनरी मुख्यालय के विशेषज्ञों की संयुक्त जांच समिति घटना के कारणों की जांच कर रही है जो संभवत: अगले सप्ताह में अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप देगी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल हुए कर्मचारियों की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। पाठक ने बताया कि वरिष्ठ उत्पादन प्रबंधक समीर श्रीवास्तव को बुधवार एवं कर्मचारी मूलचंद को उनके स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार देखते मथुरा रिफाइनरी अस्पताल द्वारा बृहस्पतिवार को घर भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के अपोलो एवं फरीदाबाद के मेट्रो अस्पताल में उच्च स्तरीय इलाज के लिए भेजे गए कनिष्ठ अभियंता (सहायक) इरफान अहमद, उत्पादक प्रबंधक राजीव कुमार व कर्मचारी – संतोष कुमार, सत्यनारायण, हरेंद्र कुमार व मुकेश की हालत में निरंतर सुधार की जानकारी मिली है।

भाषा सं सलीम शफीक

शफीक