मथुरा: आज सामनें आये एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। (Mathura Mein Bachhe ki Hatya ) आसपास के गुस्साए लोगों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। उनकी मांग है कि बड़े अफसरों और नेताओं को मौके पर बुलाया जाये और चर्चा कराई जाएँ। मासूम की बेरहमी से हुई इस हत्या के बाद से स्थानीय लोगो ने पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि भीड़भाड़ होने के बावजूद यहाँ सुरक्षा की अनदेखी की जाती है। पास ही धार्मिक कुंड है जहाँ हर दिन बड़ी संख्या में लोग पहुँचते है बावजूद इसके यहाँ पुलिस के जवानो की तैनाती नहीं की जाती। लोगों का कहना है कि आज हुई हत्या की वारदात इसी खामी का नतीजा है।
RSS और बजरंग दल पर टिप्पणी के बाद बैतूल में बवाल, इन दो की गिरफ्तारी को लेकर थाने में हंगामा
जमकर हुई पिटाई
दूसरी तरफ हत्या को अंजाम देने के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने साधू के वेश में आये शख्स को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की गई। इस पिटाई से वह खुद भी बेहोश हो गया। सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वह भी सदल बल मौके पर पहुँच और शव और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। वही होश आने पर आरोपी को थाने ले जाया गया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल रविवार को मथुरा के कुम्हारान मोहल्ला में एक साधू के वेश में आएं शख्स ने पांच साल के मासूम को तब तक सड़क पर तब तक पटका जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। (Mathura Mein Bachhe ki Hatya ) मृतक मासूम का नाम अंकित बताया जा रहा है जबकि हत्या को अंजाम देने वाले का नामा ओम प्रकाश है। उसने बच्चे की हत्या क्यों की यह वजह सामने नहीं आई है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।