मथुरा : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, पेट्रोल पंप मालिक गंभीर रूप से झुलसा

मथुरा : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, पेट्रोल पंप मालिक गंभीर रूप से झुलसा

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 09:50 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 09:50 PM IST

मथुरा (उप्र), 30 सितंबर(भाषा) मथुरा जिले के बरसाना थाना क्षेत्र में सोमवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री की मौके पर मौत हो गयी और एक पेट्रोल पंप मालिक गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बरसाना क्षेत्र के एक गांव में एक पेट्रोल पंप पर बड़ी सीढ़ी (जिसे यहां घोड़ी भी कहा जाता है, जिसमें चार पहिए लगे होते हैं)हाईटेंशन लाइन से छू गई जिससे उसे ले जा रहे राजमिस्त्री और पेट्रोल पंप मालिक करंट की चपेट में आ गए।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पेट्रोल पंप मालिक को गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि यह घटना आज दोपहर की है।

उन्होंने बताया कि थाना बरसाना में छाता रोड पर स्थित सहार गांव के पेट्रोल पंप का मालिक नन्द किशोर पाण्डेय (50) गांव के ही एक राजमिस्त्री राजू उर्फ रियाजुद्दीन के साथ लोहे की सीढ़ी (चार पहियों वाली घोड़ी) को पेट्रोल पंप से घर की ओर ढकेलते हुए ले जा रहे थे। तभी पंप के ऊपर से गुजर रहे बिजली की हाईटेंशन लाइन के तार सीढ़ी से छू गए और सीढ़ी में करंट दौड़ गया।

बिसेन ने बताया कि इस हादसे में राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। पंप का मालिक भी बुरी तरह से झुलस गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पाण्डेय को छाता क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

भाषा सं आनन्द

धीरज

धीरज