मथुरा, छह जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन करने जाने से पहले जिले के बाहर के श्रद्धालुओं को आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी जिसमें उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि की गई हो। यह जानकारी अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।
पढ़ें- ‘जावेद हबीब’ ने महिला के सिर पर थूककर कहा.. इस थूक में जान है.. वायरल वीडियो की जांच के आदेश
उन्होंने बताया कि मंदिर की प्रशासक एवं सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अर्चना सिंह ने मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग एवं जिले के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना निगेटिव होने की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है।
पढ़ें- Omicron का तेजी से फैलना बड़ा खतरा, ला सकता है एक और नया और खतरनाक वैरिएंट, WHO ने किया आगाह
मंदिर के वरिष्ठ प्रबंधक मुनीष शर्मा ने आदेश की प्रति साझा करते हुए मीडिया को बताया कि कोविड- 19 के बढते मामलों के मद्देनजर ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के आदेश दिए गए हैं।
पढ़ें- सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पर रोक, बड़े आयोजन से पहले लेनी होगी अनुमति, इस जिले में धारा 144 लागू