मथुरा : टीईटी का पर्चा हल करने वाले गिरोह के सरगना सहित 10 लोग गिरफ्तार

TET का पर्चा हल करने वाले गिरोह पर शिकंजा.. सरगना सहित 10 गिरफ्तार

मथुरा : टीईटी का पर्चा हल करने वाले गिरोह के सरगना सहित 10 लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: January 25, 2022 1:42 am IST

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 24 जनवरी (भाषा) जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का पर्चा हल करने वाले गिरोह के सरगना सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें- अमेरिका ने चीन से ले लिया बदला.. ‘ड्रैगन’ की 44 उड़ानों पर लगा दी रोक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना हाईवे एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पर्चा हल करने वाले गिरोह के सरगना समेत दस सदस्यों को गिरफ्तार किया कर उनके कब्जे से नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पढ़ें- ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने जीता सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह जनपद के 45 केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई थी। पहली पाली की परीक्षा पूरी होने के बाद गिरोह के हाईवे स्थित राधा रिसोर्ट होटल के पास आपस में पैसे की लेन-देन कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने उन्हें देखा।

पढ़ें- खराब मौसम के बाद अब इन राज्यों की ओर तेजी से बढ़ रही धूल भरी आंधी.. अलगे 12 घंटे का अलर्ट जारी

उन्होंने बताया कि हाईवे और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरोह के सरगना विजय सिंह, लक्ष्मी नारायण, हनुमान, रमेश, प्रदीप, सुरेंद्र, मांगीलाल, डोरी लाल, और दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें- बड़ी सफलता, हार्डकोर नक्सली पण्डरू पदामी गिरफ्तार.. शहीद असिस्टेंट कमाण्डेंट सुधाकर शिंदे की हत्या सहित कई घटनाओं में था शामिल

एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया, विजय ने पूछताछ में बताया कि रविवार को आयोजित परीक्षा में सात अभ्यर्थियों के स्थान पर ‘सॉल्वर’ को बैठाकर परीक्षा दिलवाई गई है। मूल अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड पर सॉल्वर का फोटो लगाकर फर्जी एडमिट कार्ड तैयार करके ऐसा किया गया है।

पढ़ें- साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर बने रिजवान

पुलिस को सभी आरोपियों की जामा-तलाशी में 1 लाख 53 हजार रुपए नकद, 10 मोबाइल फोन, एक बैग, 3 एडमिट कार्ड, दो डुप्लीकेट और आंसर कॉपी बरामद हुई है।

 

 
Flowers