मथुरा में मकान ढहा, मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत, चार घायल

मथुरा में मकान ढहा, मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत, चार घायल

  •  
  • Publish Date - September 2, 2024 / 03:59 PM IST,
    Updated On - September 2, 2024 / 03:59 PM IST

मथुरा, दो सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना गोविंद नगर स्थित नयी बस्ती क्षेत्र में एक मकान के अचानक ढह जाने से उसके मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि यह हादसा डीग गेट क्षेत्र की नयी बस्ती इलाके में रविवार देर रात दो बजे उस समय हुआ जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। हादसे में मकान मालिक जफर, उसकी पत्नी और तीनों बच्चे मलबे में दब गए।

उन्होंने बताया कि जब तक उन सभी को वहां से निकाला जाता, उनकी तीन साल की बच्ची की मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मकान बहुत पुराना और जर्जर था। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत

रवि कांत रवि कांत