महोबा में कुल्हाड़ी से वार कर राजमिस्त्री की हत्या

महोबा में कुल्हाड़ी से वार कर राजमिस्त्री की हत्या

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 10:37 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 10:37 PM IST

बांदा (उप्र), तीन जुलाई (भाषा) प्रदेश के महोबा जिले में तीन दिन से लापता राजमिस्त्री का शव पुलिस ने बुधवार को जंगल से बरामद किया।

पुलिस के अनुसार, ऐसा लगता है कि कुल्हाड़ी से वार राजमिस्त्री की हत्या की गई है।

महोबा जिले के श्रीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शिवपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार को बेरीसाल आश्रम के जंगल से राजमिस्त्री जयपाल सिंह (50) का शव बरामद किया गया। वह तीन दिन से लापता थे।

उन्होंने बताया कि राजमिस्त्री के गर्दन और निजी अंगों पर कुल्हाड़ी से वार किए जाने के निशान हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या की है।

एसएचओ ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है तथा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान