बलिया, (उप्र) छह जनवरी (भाषा) बलिया जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार तड़के एक विवाहिता ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में मृतका के पति सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के भुईली निवासी सुभाष पांडेय की पुत्री नीलू पांडेय की शादी 2023 में हथौज निवासी राकेश राय से हुई थी।
पुलिस के अनुसार, खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज गांव में सोमवार तड़के नीलू पांडेय (25) ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसका पति राकेश राय टहलने गया था।
पुलिस ने बताया कि घर लौटने पर राकेश ने पत्नी नीलू को पुकारा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अपने कमरे का दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। खिड़की से देखने पर राकेश को नीलू पंखे से लटकती हुई मिली।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजन आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
खेजुरी की थानाध्यक्ष अनीता सिंह ने बताया कि हथौज गांव में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना सोमवार दोपहर मिली तथा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला के परिजनों की तहरीर पर पति राकेश राय, सास, ससुर , जेठ और जेठानी सहित छह के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
सिंह ने बताया कि महिला का पति राकेश सेना में है और वह पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए घर आया हुआ है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान