SDM Jyoti Maurya के बयान के बाद बढ़ सकती है कमांडेंट मनीष की मुसीबत! खतरे में पड़ सकती है नौकरी, जानिए PSC अधिकारी ने क्या कहा

SDM Jyoti Maurya के बयान के बाद बढ़ सकती है कमांडेंट मनीष की मुसीबत! खतरे में पड़ सकती है नौकरी! jyoti maurya full story hindi

  •  
  • Publish Date - July 8, 2023 / 04:30 PM IST,
    Updated On - July 8, 2023 / 04:47 PM IST

नई दिल्ली: jyoti maurya full story hindi इन दिनों उत्तर प्रदेश के बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है। दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। जहां एक ओर ज्योति मौर्य ने अपने पति आलोक पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा रही है तो वहीं दूसरी ओर आलोक मौर्य अपनी पत्नी को पढ़ाने लिखाने का दावा कर रहा है। दोनों के बीच विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें सामने आ रहे हैं। इन दोनों के बीच विवाद के बाद अब ज्योति मौर्य से अफेयर को लेकर चर्चा में आए जिला होम कमांडेंट मनीष दुबे का बयान सामने आया है।

Read More: विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बल्ले बल्ले, भाजपा में शामिल होंगे ये दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री

jyoti maurya full story hindi मनीष दुबे ने बताया कि ”आलोक कह रहा कि उसने ज्योति को पढ़ाया है। लोग भी यही कह रहे हैं, जबकि पढ़ाने-लिखाने का मतलब होता है बचपन से पढ़ाया-लिखाया जाए। जिस पोस्ट पर हम बैठे हैं, क्या सच में कोई हमें बना सकता है?”

Read More: JIO ने लॉन्च किया ये धमाकेदार प्लान्स, एक साल तक फ्री मिलेगी कॉलिंग और डेटा, जल्दी उठाएं लाभ 

खबर के अनुसार, मनीष दुबे ने कहा, “जो कह रहा है कि पढ़ाया लिखा, वो ये तक नहीं बता सकता कि कितने पेपर होते हैं। कितने ऑप्शनल पेपर होते हैं। इस मामले को इतना बढ़ा चढ़ा दिया गया कि…” उन्होंने आगे कहा, “अगर हम नॉर्मल स्कूल टीचर या क्लर्क होते तो ये कोई खबर नहीं होती। यहां बैठना ही गुनाह हो गया है। हम लोगों ने यूपीएससी की तैयारी की वो बड़ा गुनाह हो गया है। मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर था अब लगा रहा है कि फालतू में यहां फंस गया। उन्होंने कहा, मैं सीधी साधे मध्यम वर्गीय परिवार से हूं। मेरे पिता जी इन सब चीज़ों को, मेरे घर में…”

Read More: धरती के भगवान का चमत्कार! नसबंदी के बाद प्रेग्नेंट हो गई महिला, डॉक्टर से की शिकायत तो बोले- अब हम क्या कर सकते हैं

ज्योति ने दो पेज में शासन को सौंपा अपना जवाब

उधर, उत्तर प्रदेश शासन ने ज्योति से पूरे मामले पर जवाब तलब किया था। इस पर वह शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे लोक भवन पहुंचीं और दो पेज में अपना जवाब देकर चली गई थीं। उनके जवाब को अब नियुक्ति विभाग को भेज दिया गया है। हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आई है कि ज्योति ने अपने बयान में क्या कहा है, लेकिन उधर सोशल मीडिया में ये बवाल मचा है कि ज्योति के बयान के बाद मनीष की मुसीबत बढ़ सकती है। कहा जा रहा है कि अब मनीष को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर मनीष की नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है।

Read More: यात्रीगण कृपया ध्यान दें…! 25 प्रतिशत सस्ता होगा वंदे भारत का किराया, रेलवे देने वाली है बड़ी राहत